दूरबीन विधि से हुआ 18 साल के मोहित का इलाज
पहले मरीजों को ऑपरेशन के लिए आईजीएमसी शिमला या पीजीआई जाना पड़ता था
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में बेतार सर्जन तैनात डॉक्टर आशीष दिमान द्वारा पहले भी कई सफल ऑपरेशन किए गए
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू जिला कुल्लू मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में पहली बार डॉ आशीष दिमान और उनकी टीम के द्वारा लेप्रोस्कोपिक डुडिनल अल्सर परफोरेशन रिपेयर का सफल ऑपरेशन किया गया है यह ऑपरेशन कुल्लू जिला के दवाडा गांव के रहने वाले 18 वर्षीय मोहित का हुआ है 21 फरवरी को मरीज के पेट की समस्या को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दाखिल हुआ था डॉ आशीष ने जब मोहित की जांच की तो पता चला मोहित की पेट में आंतें बुरी तरह फट चुकी है ऐसे में उन्होंने अपनी टीम के साथ संपर्क किया और मरीज की हालत को देखते हुए 21 तारीख को ही उसका ऑपरेशन किया गया वही पहले ऐसे ऑपरेशन करने के लिए मरीज के पेट में चीरा लगाया जाता था और कई दिनों तक मरीज को बिस्तर पर ही रहना पड़ता था अब दूरबीन के माध्यम से पहला ऑपरेशन किया गया है जिसमें मरीज को काफी राहत मिली है डॉ आशीष धीमान ने बताया कि जिला स्तर पर पहली बार इस तरह का ऑपरेशन किया गया है वही पहले इस तरह के ऑपरेशन के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे और भारी भरकम खर्चा उठाना पड़ता था दूरबीन विधि से यह ऑपरेशन 2 घंटों मे मरीज के पेट में चार जगह छेद किए जाते हैं और उसके बाद मरीज के पेट में फटी हुई आंख को ठीक किया जाता है इससे पहले की प्रक्रिया में पेट में चीरा लगाने के कारण मरीज को स्थानीय पीड़ा होती थी और उसे अस्पताल में 2 से 3 सप्ताह रहना पड़ता था लेकिन अब दूरबीन विधि से हुए ऑपरेशन में मरीज को 3 दिन के बाद डिस्चार्ज किया जाता है और उसे पीड़ा का अनुभव भी नहीं होता डॉ आशीष ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान डॉ सम्राट , डॉक्टर नितिशा सिस्टर नीति ओटीए प्रकाश भी मौजूद रहे अब मरीज की हालत काफी बेहतर है और हल्का-फुल्का खाना शुरू कर दिया गया है 2 दिन बाद मोहित को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जाएगा
कार सेवा सदन संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह जी ने इस सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टर आशीष धीमान, डॉ सम्राट को और उनकी टीम को बधाई दी है उन्होंने बताया ऐसे ऑपरेशन होने से गरीब जनता को लाभ मिलेगा हेल्थ कार्ड के माध्यम से इन ऑपरेशन में नाममात्र ही खर्चा होता है