करेगी अस्पताल का निरीक्षण जांचेगी स्वच्छता सहित अन्य विभिन्न व्यवस्था
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। स्वच्छता सहित अन्य विभिन्न व्यवस्था की जांच के लिए कायाकल्प की तीन सदस्य टीम कुल्लू पहुंच गई है। यह टीम तीन सदस्यीय यह टीम अस्पताल में स्वच्छता सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेगी।

केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत वीरवार को कायाकल्प की टीम क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का दौरा करने पहुंची है। हर साल कायाकल्प योजना के तहत गठित टीम प्रदेश के अस्पतालों का निरीक्षण करती है, इसी कड़ी में इस बार भी क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का निरीक्षण करने के लिए वीरवार को तीन सदस्यीय टीम पहुंचेगी।निरीक्षण के बाद टीम इसकी रिपोर्ट सौंपगी और कायाकल्प के लिए तैयार किए गए मानकों के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

यदि अस्पताल मानकों पर खरा उतरता है तो इसके लिए कायाकल्प खिताब दिया जाता है।क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू कायाकल्प योजना के तहत 2018 में प्रदेशभर में पहले स्थान पर रह चुका है, जबकि उसके बाद अस्पताल को सांत्वना पुरस्कार भी मिल चुका है।लिहाजा, इस बार भी कायाकल्प की टीम अस्पताल का निरीक्षण करेगी और उसके बाद ही तय होगा कि अस्पताल तय मानकों पर कितना खरा उतरता है।
बॉक्स
प्रदेशभर में प्रथम रह चुका है कुल्लू अस्पताल
डा. नरेश, चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ने बताया कि
कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम आज तय मानकों के अनुरूप क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का निरीक्षण करने पहुंच गई है। टीम इस दौरान अस्पताल में साफ-सफाई, सुविधाएं,कैंटीन सहित अन्य गतिविधियों का जायजा लेगी।अस्पताल इससे पहले कायाकल्प में प्रदेशभर में प्रथम रह चुका है, जबकि सांत्वना पुरस्कार भी मिला है।