अडानी ग्रुप के साथ पीएम मोदी का क्या है रिश्ता
ढालपुर में बोले, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजीव
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू। अडानी ग्रुप के खिलाफ जल्द ही केंद्र सरकार के द्वारा ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी का गठन किया जाना चाहिए। ताकि अडानी ग्रुप के द्वारा जो घोटाला किया गया हैं उस पर कारवाई की जा सके। ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव किमटा ने कहा कि हिडनबर्ग एजेंसी के द्वारा जो आरोप अडानी ग्रुप पर लगाए गए हैं। उसकी जांच होना आवश्यक है। क्योंकि जो ग्रुप पीछे चल रहा था वो अचानक से दुनिया में टॉप पर कैसे आ गया। आज इस ग्रुप के कारण एल आई सी और एस बी आई बैंक में अपना निवेश कर चुकी जनता भी संशय में है कि क्या अब उनका पैसा सुरक्षित हैं या नहीं। आज अडानी ग्रुप पूरे भारत में कई कंपनियों पर अपना कब्जा कर चुकी है और ऐसा क्या खास है कि केंद्र सरकार अडानी ग्रुप पर मेहरबान हो रही हैं। राजीव किमटा का कहना है कि बीते 14 साल में स्विस बैंक में सबसे ज्यादा राशि जमा हुई है। तो इस पर केंद्र सरकार अब साफ क्यों नही करती है कि यह काला धन आखिर किन लोगो का है। आज पीएम मोदी कुछ कारोबारियों के साथ हाथ मिलाकर उन्हें आर्थिक रूप से फायदा देने का काम कर रहे हैं और जनता महंगाई से परेशान हैं। अगर हिडनबर्ग की रिपोर्ट झूठी पाई जाती है तो केंद्र सरकार उस एजेंसी पर कारवाई करे। या फिर इसकी सत्यता की जांच के लिए केंद्र सरकार के द्वारा ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी का गठन किया जाना चाहिए। या फिर सुप्रीम कोर्ट के जज के माध्यम से भी इसकी जांच की जानी चाहिए।
अडानी ग्रुप के खिलाफ हो जेपीसी का गठन
