तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। जिला कुल्लू के उपमंडल कुल्लू के सीनियर सैकेंडरी स्कूल पीज में रोड़ सेफ्टी डे मनाया गया।

इस अवसर पर एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन व एसएमसी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एएसपी आशीष शर्मा ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जीवन बड़ी मुश्किल से मिला होता है और एक व्यक्ति पर पूरा परिवार आश्रित होता है और अपने परिवार के सदस्य से बहुत प्यार जुड़ा होता है। लेकिन सड़क दुर्घटना के कारण बहुत बड़ा नुकसान होता है और कई घरों के चिराग बुझ जाते हैं और कई बच्चों के सर से मां-बाप का साया उठ जाता है। सड़क दुर्घटना से कई लोग भगवान को प्यारे हो जाते हैं तो बहुत सारे लोगों का जीवन मुश्किल में पड़ जाता है। इसलिए सड़क सुरक्षा अति महत्वपूर्ण व आवश्यक है। उन्होंने सड़क सुरक्षा के कुछ टिप्स भी बच्चों को बताए और बच्चों से भी प्रश्न कर सड़क सुरक्षा के बारे पूछा। जिसमें बहुत सारे बच्चों ने हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट पहनने व दाईं ओर चलने के फायदे बताए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतपाल,उप प्रधानाचार्य शेर सिंह,डीपी असीम राणा,रोड़ एंड सेफ्टी ऑर्गनाजर प्रीति मेडम,रीता व चंद्रावती के अलावा एसएमसी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।