तूफान मेल न्यूज ,आनी। आनी स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्वास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। बीएमओ डॉक्टर भागवत प्रकाश मेहता ने बताया की आनी ब्लॉक की 37 ग्राम पंचायतो में 66 आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है। स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ता एवं पंचायत सदस्यों,जल शक्ति विभाग,आगनबाड़ी कार्यकर्ता,महिला मंडल,स्वय सहायता समूह,समाजिक संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर हर पंचायत में ग्रामीण समिति का गठन किया गया है। ये समितिया अपने।एरिया में स्वास्थ्य,स्वच्छ जल,आदि जागरूकता लाने के लिए काम कर रही है। इन सभी समिति के सदस्यों को कमेट के कार्य बारे।जानकारी डी गई है। एक सप्ताह तक सभी ग्रामीण समितियों को ट्रैनिग कैम्प में शामिल किया गया है। बुधवार एक हैल्थ इजुकेटर मनसाराम ठाकुर ने हर परिवार,हर बच्चा,सभी गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार द्वारा डी जाने बाली।सुविधाओं बारे अवगत करवाया गया। ठाकुर ने व्यक्तिगत स्वच्छता बारे बताया जब हम अपने आप को व आस पास के वातावरण को साफ रखेंगे तो हम सभी पूरे गांव बासी बिमारियो से दूर रहेंगे। इसी शिविर में हैल्थ इजुकेटर गोपी चंद शर्मा ने ग्रामीण स्वास्थ्य,स्वच्छता पोषण,समिति गांव में क्या क्या काम कर सकती है सभी संस्थाओ से मिलकर स्वच्छता पर कार्य कर सकेगी। बुधवार् को 37 पंचायतो के समाजिक कार्यकर्ताओ,आशा कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी व पंचायत सदस्यों,वाटर गार्ड,सदस्यों को सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। ग्रामीण समिति स्वच्छ्ता बारे कार्य करेगी।
ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण
