तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।आज आश बाल विकास केंद्र कुल्लू द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छमाहण में दिव्यांगता के विषय पर समावेशी कार्यशाला आयोजित की ।

आश बाल विकास केंद्र सांफिया फाउंडेशन का एक उपक्रम है जो कि एडी हाइड्रो पावर लिमिटेड मनाली द्वारा प्रायोजित संस्थान है ।इस संस्थान के अंतर्गत दिव्याँग जनों को थैरेपी सेवाओं के अतिरिक्त समावेशी कार्यक्रम के तहत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों त्योहारों आदि में दिव्यांगता के विषय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं ।

इसी कार्यक्रम के तहत आज सांफिया फाउंडेशन की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छमाहण में उपस्थित बच्चों व अध्यापकों को दिव्यांगता के विषय पर जागरूक किया । इस अवसर पर सांफिया फाउंडेशन के निदेशक डॉ श्रुति मोरे भारद्वाज व कार्यक्रम प्रबंधक बीजू ने फाउंडेशन द्वारा दी जाने वाली थैरेपी सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी । धनेश्वरी ठाकुर,समाजसेविका नें सभी बच्चों को अलग-अलग दिव्यांगता पर आधारित गतिविधियाँ कराई जिसका उद्देश्य बच्चों को दिव्यांगता का एहसास दिलाना रहा । वही स्कूल के प्रधानाचार्य बीएस डोगरा ने फाउंडेशन द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की सराहना की और बच्चों को दिव्यांगता के विषय में सकारात्मक व्यवहार रखने की अपील की ।