सिस्सू, जगदंग और यंगलिंग के ग्रामीण राजा घेपन स्थल यंगलिंग थान में हुए एकत्र
तूफान मेल न्यूज, लाहुल। सोमवार को जनजातीय क्षेत्र चंद्राघाटी की सिस्सू के जगदंग पूणा का आगाज कोरतुम उत्सव से हो गया है ।

खराब मौसम और शून्य से नीचे तापमान में सिस्सू, जगदंग और यंगलिंग के ग्रामीण राजा घेपन स्थल यंगलिंग थान में एकत्रित हुए। इससे पहले शुक्रवार को राजा घेपन के कपाट खुले और देव रीति अनुसार दो दिन तक पूजा की गई। सिस्सू पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश कटोच ने बताया कि सिस्सू में राजा घेपन के थान यंगलिग में जगदंग पूणा का आगाज लाहुल के अधिष्ठाता देवता राजा घेपन की कोरतुम पूजा से शुरू हुआ। गांव के लोग इस दिन का इंतजार वर्षभर करते हैं। इससे वे अपने देवता राजा घेपन और उनके जत्थे का आदर सत्कार कर सकेंगे।