कहा-महिलाएं बैठी है बटुआ सिलाकर पैसे अभी आए नहीं
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कुल्लू आकर सरकार पर कई तंज कसे। उन्होंने यह भी कहा कि अब सरकार बताएं कि भेड़ों की मिंगणे कौन लेगा?

उन्होंने कहा कि पहले तो कांग्रेस ने कहा था कि सत्ता में आते ही पशुपालकों का गोवर सरकार लेगी। लेकिन अब कह रही है कि वे सिर्फ देसी गाए का गोवर ही लेंगे। उन्होंने कहा कि पशुपालक अब परेशान है कि भेड़ों की मिंगणे कहां डाली जाए। भैंस का गोवर कहां डाला जाए। उन्होंने कहा कि यह अनऑर्गेनाइजेशन सरकार है। उन्होंने यह भी तंज कसा कि प्रदेश की महिलाएं बटुआ सिला कर बैठी है कि पैसा कब आएगा लेकिन अभी तक तो आए नहीं और सरकार कह रही है कि अब एक ही महिला को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि 10 ग्रंटियों पर भी सरकार मुखर रही है और उन्होंने कहा कि यह ग्रंटियों कि सरकार नहीं बल्कि घण्टियों की सरकार है। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर,बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा,मंडल अध्यक्ष ठाकुर चंद, भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर,युवराज बौद्ध, अमित सूद,अखिलेश कपूर,श्याम कुल्वी,प्रताप ठाकुर सहित अन्य जिला के नेता मौजूद थे।