तूफान मेल न्यूज ,बंजार। जिला कुल्लू की बंजार-गाड़ा गुशैनी सड़क पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बंजार से निकली कुल्लु गाड़ा गुशैनी बस जब गाड़ा गुशैनी से पीछे लगभग 2 किलोमीटर पहले डिमर चाहडी के पास से निकली

तो सड़क पर जमी बर्फ ब्लैक आइस पर अचानक फिसल गई जिस कारण बस का अगला हिस्सा पहाड़ी से जा टकराया ओर पिछे की ओर से बस घूम गयी ।गनीमत यह रही कि बस वही पर रुक गयी नीचे नाले की ओर नही लुढ़की ।
बस में करीब 14 से 15 यात्री सवार थे जिन में से लगभग 4 से 5 यात्रियों सहित परिचालक चालक को हल्की चोटे आयी उन्हें उपचार के स्वास्थ्य केंद्र गाडा गुशैनी ले जाया गया । जिने प्रथमिक उप चार के पश्चात छुट्टी दे दी गयी है ।

बंजार पुलिस की टीम इस हादसे के सन्दर्भ में छानबीन करने में जुट गई है । डीएसपी बंजार खजाना राम ने बताया कि बस में सवार 4 से 5 लोगों को हल्की चोट आयी है जिन का उपचार करवा कर छुट्टी दे दी गयी है ।
अड्डा प्रभारी ओमी ठाकुर ने बताया की डिमर चाहडी के पास हादसा पेश आया है आज बस को हटवा कर सड़क बहाल हो जाएगी