तूफान मेल न्यूज ,जोगिंद्रनगर।
जोगिंद्रनगर के समीप गुगली खड्ड के पास लगाए नाके के दौरान पुलिस ने 28.44 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफतार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21,29 लगाकर कार्रवाही एवं जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार एक यह दोनों युवक जोगिंद्रनगर के ही निवासी है। एक युवक वार्ड 6 दूसरा कस गांव का रहने बाला है।थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि स्थानीय पुलिस व एंटी नार्को फोर्स द्वारा ज्वांईट नाके के दौरान ये कामयाबी हासिल हुई है।