हजारों भक्त दर्शन को पहुंचें भोले के दरबार
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। महाशिवरात्रि के पर्व के शुभ अवसर पर देवभूमि बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठी और मंदिरों में दर्शन के लिए खूब भीड़ जमी रही। शनिवार को शिवरात्रि उत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

शिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। चारों तरफ से फूल मालाओं से सुसज्जित मंदिरों में भोले के दर्शन के लिए लाइने लगी रही। शिवरात्रि के लिए देवों के देव बिजली महादेव मंदिर के कपाट शिवरात्रि पर्व पर सुबह शुभ मुहूर्त में खोले गए। मात्र एक दिन के लिए ही कपाट खुल गया है। शिवरात्रि पर बिजली महादेव के मथाण मंदिर में हजारों की सुंख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

बिजली महादेव मंदिर कमेटी की ओर से शिवरात्रि के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। शुक्रवार को ही कमेटी के सदस्य मंदिर पहुंचे और मंदिर को सजाया गया। वहीं, जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित भूतनाथ मंदिर, शिव मंदिर बजौरा, गौरी शंकर मंदिर दशाल, महादेव मंदिर चौहकी के अलावा तमाम महादेव मंदिरों को शिवरात्रि के लिए सजाया गया है और यहां खूब भीड़ लगी रही। शिवरात्रि पर मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ।

बिजली महादेव मंदिर में कपाट खुलने के बाद पहले पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद मंदिर पहुंचकर दिनभर श्रद्धालु बिजली महादेव के दर्शन के लिए पहुंचते रहे। दर्शन करने का सिलसिला सुबह से शाम तक चला रहा। बिजली महादेव में सुवह से ही दर्शन के लिए खूब भीड़ जुटी रही।