तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू
इंटक को और मजबूती देने के चलते प्रदेश में नित दिन संगठनात्मक नियुक्तियां हो रही हैं। ऊना की अम्ब तहसील के शिवजीत सिंह को प्रदेश युवा इंटक का अध्यक्ष बनाया गया है ।राष्ट्रीय युवा इंटक महासचिव ऋषिकेश मिश्रा ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दी है। राष्ट्रीय युवा इंटक अध्यक्ष शिव कुमार पांडे व प्रदेश इंटक अध्यक्ष महिमन चंद्र शर्मा से गहन चर्चा के बाद उनकी नियुक्ति हुई है साथ ही उन्हें इंटक के क्षेत्र में लीगल कार्य देखने की ज़िमेदारी भी दी गयी है। इंटक प्रदेश अध्यक्ष महिमन चंद्र शर्मा ने कहा कि शिवजीत सिंह एक बहुत मेहनती और जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं जो कि संगठन में युवाओं को जोड़ने का बेहतर कार्य करेंगे ।वही मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ेंगे।