तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। ब्रह्माकुमारी सेंटर कुल्लू में इस बार महाशिवरात्रि पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया।

जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 10:30 भोलेनाथ की झांकी के साथ शोभायात्रा गाड़ियों के माध्यम से निकली। 11:30 बजे शोभायात्रा का स्वागत किया गया और 11:45 बजे महाशिवरात्रि शिव शंकर का अद्भुत रहस्य कार्यक्रम पेश किया गया। मुख्य अतिथि एसपी साक्षी वर्मा द्वारा शिव ध्वजारोहण किया गया।

जबकि जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार विशेष अथिति के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर केक भी काटा गया और भोलानाथ शालिग्राम जन्माष्टमी मनाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद ब्रह्माभोजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बहन किरण ने बताया पिछले 87 वर्षों से ब्रह्माकुमारी संस्थान शिवरात्रि पर्व मना रहा है और इस अवसर पर लोगों को शिवरात्रि के महत्व के बारे बताया जाता है।