Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
प्रेस क्लब सैंज के सदस्यों को दी आजीवन निशुल्क ट्रैवल पास की सुविधा
प्रेस क्लब के सराहनीय कार्य की गणेश वस के चेयरमैन ने जमकर की तारीफ
तूफान मेल न्यूज, सैंज।
गणेश बस सर्विस के चेयरमैन तारा चंद ने शुक्रवार को सैंज में सामाजिक कल्याण में अपनी अहम भूमिका निभा रहे प्रेस क्लब आफ सैंज के सदस्यों को आजीवन निशुल्क बस यात्रा पास जारी किए है। एक दशकों से बस सेवा में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही गणेश बस सर्विस के चेयरमैन तारा चंद ने बताया है कि गणेश बस सर्विस घाटी के लोगों के लिए वेहतर सुविधा हर प्रदान कर रही है और सफल ट्रास्पोटर के तौर पर आगे बढ़ रही है। वता दे कि चेयरमैन तारा चंद ट्रांसपोर्टर के अलावा एक समाज सेवक के तौर पर भी जाने जाते हैं। वही समाज सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गणेश बस सर्विस के चेयरमैन द्वारा शुक्रवार को प्रेस क्लब ऑफ सैंज के सदस्यों को गणेश बस सर्विस में सफर के लिए आजीवन निशुल्क यात्रा पास जारी किए गए। प्रेस क्लब ऑफ सैंज कार्यलय में शुक्रवार को चेयरमैन तारा चंद द्वारा पत्रकारों को ये आजीवन निशुल्क बस यात्रा पास वितरित किए गए हैं । तारा चंद ने कहा कि पत्रकारों को निशुल्क बस यात्रा पास जारी करने के पीछे गणेश बस सर्विस की यह सोच रही है कि समाज सेवा से जुड़े मीडिया के लोगो के सहयोग में गणेश बस सर्विस भी भागीदार बन सके। उन्होनें कहा कि प्रेस क्लब ऑफ सैंज क्षेत्र ही नही बल्कि कुल्लू जिला के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेखनी के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाने में सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होने गणेश बस सर्विस के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 10 बर्ष पूर्व से गणेश बस सर्विस ने कई उतार चढाव देखे हैं। इसके बावजूद बेहतर परिवहन सेवाओं के साथ साथ समाज सेवा निरंतर जारी रखे हुए हैं। प्रेस क्लब के प्रधान झाबे राम ठाकुर ने कहा कि गणेश बस सर्विस ने हमेशा घाटी के सामाजिक कल्याण कार्यों में खुले मन से सहयोग किया है जिसके कारण ही यह प्रमुख संस्था के तौर पर उभरी है। उन्होने उन्होनें प्रेस क्लब ऑफ सैंज की दिए सम्मान मान के लिए गणेश बस सर्विस के चेयरमैन का आभार व्यक्त किया। प्रेस क्लब के महासचिव बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि सैंज गणेश बस सर्विस का कुशल प्रवंधन व समाज सेवा के जज्बे के चलते आज यह अपने एक दशकों के सफर के शिखर पर खड़ी है। इससे पूर्व प्रेस क्लब ऑफ सैंज के प्रधान झावे राम ठाकुर ने गणेश बस सर्विस के चेयरमैन तारा चंद व विनायक कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक सुरेश कुमार शर्मा को प्रेस क्लब कार्यलय पधारने पर टोपी मफलर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सयुक्त संघर्ष समिति सैंज के अध्यक्ष महेश शर्मा ,व्यापार मंडल सैंज के अध्यक्ष खेबा राम काईथ उपाध्यक्ष लग्न चंद, किसान सभा के ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिह नेगी ,प्रेस क्लब के वरिष्ट उपाध्यक्ष रमेश धामी, कोषाध्यक्ष सपना शर्मा सलाहकार अशोक कुमार हरी राम चौधरी महेन्द्र पाससरा ,व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी निधि सिंह,बलदेव ठाकुर, धनवीर सिह ठाकुर, देव राज सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। उधर प्रेस क्लब जिला कुल्लू के प्रधान ने भी इस समाज सेवा के लिए गणेश बस सर्विस की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है।