औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पतलीकूहल के समीप 64 लाख से निर्माण किया जाएगा आवासीय भवन
तूफान मेल न्यूज ,पतलीकूहल।
मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड ने वीरवार को कटराई मंडल जल शक्ति विभाग के आवासीय भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया । कटराई मंडल जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आवासीय भवन का निर्माण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पतलीकूहल के समीप 64 लाख से 6 महीने में पूर्ण किया जाएगा । इस भवन का निर्माण दो मंजिला किया जाएगा जिसमें 3 बैडरूम सेट रहेंगे ।

वही जल शक्ति विभाग कटराई मंडल के सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि आवासीय भवन का निर्माण 2 बीघा 2 बिस्वा भूमि में किया जा रहा है । यह भूमि उद्यान विभाग से स्थानांतरित करके जल शक्ति विभाग के नाम कर ली गई है । वही विधायक भुवनेश्वर गौड ने जल शक्ति विभाग एवं समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई दी और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद सिंह सुक्खू के नेतृत्व में क्षेत्र की समस्त जनता को सुविधाएं देने की बात कही । इस कार्यक्रम में एस ई विनोद ठाकुर, तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह, कानगो लालचंद, कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी, जिला परिषद उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर, पंचायत हलाण 2 की प्रधान सीमा देवी, कटराई पंचायत की प्रधान गीता देवी, नगर ग्राम पंचायत प्रधान प्रदीप ठाकुर, पूर्व प्रधान गंगाराम, अमन शर्मा, राकेश ठाकुर, डिंपल नेगी, हीरालाल भंडारी बाबा, हीरालाल भारद्वाज उपस्थित रहे ।