Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
नेहरू युवा केंद्र की खेलकूद प्रतियोगिता में बोली एसपी कुल्लू
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में परिवर्तित होनी चाहिए। तभी युवाओं का गलत चीजों से ध्यान सही दिशा में जाता है।
यह बात एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने यहां ढालपुर मैदान में नेहरू युवा केंद द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कही।
उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र व युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा इस दिशा में बेहतर कार्य कर रही है और युवाओं की ऊर्जा को पॉजिटिविटी डायरेक्शन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलकूद, पढ़ाई या फिर जिस भी विधा में उन्हें रुचि है उस दिशा को ले जाना चाहिए। तभी नशे जैसी कुरीतियों से युवाओं का बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां पर आकर मुझे खुशी हुई कि युवा व महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की ऊर्जा को देख कर मैं उत्साहित हुई हूं कि गांव के महिला मंडलों से महिलाएं यहां आकर विभिन्न खेलों में भाग ले रही है और सही दिशा में उनका उत्साह देखने लायक है। उन्होंने कहा कि जिस तरह खेलों के द्वारा नेहरू युवा केंद्र युवाओं को मंच प्रदान कर रहा है वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच एवं प्लेटफार्म और अधिक होने चाहिए ताकि युवा पोजटिव दिशा में जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ड्रग मैनेजमेंट के साथ बहुत ज्यादा डील कर रही है।