दिव्यांग बच्चों को बेहतर थैरेपी सेवाएँ दे रहा आश :- डॉ० नाग राज पवार

Spread the love

तूफान मेल न्यूज कुल्लू

दिव्यांग बच्चों को आश बेहतर थेरेपी सेवाएं दे रहा है। उपरोक्त वक्तव्य डॉ० नाग राज पवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू नें आश बाल विकास कुल्लू में चल रहे थैरेपी शिविर के दौरान कहे उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को कम उम्र में थेरेपी विधि से इलाज करना बेहद आवश्यक है  हमारे कुल्लू में साम्फ़िया फ़ाउंडेशन इस तरह की सेवाएँ दे रहा है जो कि बेहतरीन प्रयास है । उन्होंने कहा कि दिव्यांगता के विषय में  आश बाल विकास केंद्र सराहनीय कार्य कर रहा है और बेहद जल्द क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू वा साम्फिया फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के परिसर में ही ये सारी सुविधाएँ मुहिया कराई जाएगी | इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी नें दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों दिव्यांग बच्चों को दी जाने बाकी सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी और प्रसव के लिए महिलाओं को अस्पताल लानें के लिए अपील की | 

बता दें कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू द्वारा आश बाल विकास केंद्र कुल्लू में ग्यारह दिवसीय थैरेपी शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिव्यांग प्राथमिक श्रेणी के बच्चे थैरेपी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं |  सुरेंद्र कुमार जिला समन्वयक समग्र शिक्षा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परियोजना अधिकारी डाइट कुल्लू, सुरेंद्र शर्मा के दिशा निर्देश में कुल्लू  जिला के विभिन्न स्कूल में पढ़ने बाले बच्चों को थैरेपी सेवाएं सांफिआ फाउंडेशन के आश बाल विकास केंद्र में दी जा रही है जिसमें मुख्यत: फिज़िओथैरेपी,ऑक्यूपेशनल थैरेपी,स्पीच थैरेपी एवं विशेष शिक्षा दी जा रही है,जिसमें बच्चों को मुफ्त थैरेपी सेवाएं मुहैया कराई जाती है तथा सरकार द्वारा इन बच्चों तथा इनके अभिभावकों  को किराया व खाना भी शिविर के दौरान दिया जाता है |  डॉ० श्रुति भारद्वाज,निदेशक सांफिआ फाउंडेशन ने कहा कि हमारा केंद्र पिछले चार वर्षों से दिव्यांग बच्चों को थैरेपी सेवायें प्रदान कर रहा है और ये  हमारे केंद्र के लिए सौभाग्य की बात है कि सरकार द्वारा समग्र शिक्षा के तहत चलाए जाने बाले इस थैरेपी शिविर के लिए हमारे केंद्र का चयन इस वर्ष भी किया गया है | साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू से DEIC को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में जल्द-से-जल्द शुरू करें की अपील भी की ताकि सभी दिव्यांग बच्चों को ये सेवाएं अस्पताल में मुहिया हो सके |  से अपील की 

इस दौरान डाइट की तरफ से विशेष शिक्षिका जाग्रति, हिमानी एवं कुसुम ,क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से इंस्ट्रक्टर, एचआई निशा  तथा साम्फिया फाउंडेशन की तरफ से निदेशक रेखा ठाकुर,कार्यक्रम प्रबंधक बीजू हिमदल,ऑक्एयूपेशनल थैरेपिस्ट आर्या, फिज़िओथैरेपी अनु राणा, एवं रिजू ठाकुर,ज्योति शर्मा,सीता देवी,धनेश्वरी ठाकुर, एवं रीना देवी अदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!