ग्राम  जरडभुटठी कलोनी में सीएफएल कैंप का आयोजन

Spread the love

तूफान मेल न्यूज कुल्लू।

ग्राम पंचायत जरडभुटठी कलोनी प्रधान की अध्यक्षता में सीएफएल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 15लोगों ने भाग लिया। वित्तीय साक्षरता केंद्र नग्गर में सीएफएल मुख्य समन्वयक धनवंती व खंडसमन्वयक अंजली ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा  योजनाओं के बारे जानकारी

दी व जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम,बीमा गांव के बारे व आँनलाईन लेनदेन व बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बचत स्कीमो की जानकारी लोगों को दी।इसके अलावा ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!