इशिता राजन ने बतौर मुख्यातिथि किया शिरकत
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
ज़िला कुल्लु के शास्त्री नगर स्तिथ संस्कार वैली स्कूल में आज छात्रों द्वारा एक प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें इशिता राजन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया , मुख्यातिथि का प्राचार्या अमीना महंत राजगौर ने कुल्लुवी टोपी व शाल पहना कर स्वागत किया गया और समस्त स्कूल प्रबंधन द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया ।

प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की व एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया , मुख्यातिथि ने सब छात्रों के सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ की और समस्त स्कूल प्रबंधन को एक सफल आयोजन के लिए बधाई दी और समस्त छात्रों को मिष्टान्न आवंटित किया गया ।

प्रतियोगिता में दैवत हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके लिए मुख्यातिथि ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया । प्राचार्या अमीना महंत राजगौर ने स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्यातिथि इशिता राजन का आभार व्यक्त किया गया और सभी छात्रों के सराहनीय कार्य की तारीफ कर सब को शुभकामनाएं दी ।