Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, बंजार।
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत चनौन के टिलरू गांव में एक मकान धू-धू कर जला। यह घटना बीती देर रात करीब 2 बजे घटी जब एक ही महिला घर में थी और उसने भाग कर जान बचाई। आगजनी की घटना में ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया । मिली जानकारी के अनुसार परिवार घर पर नही था मात्र के महिला को छोडकर सभी फागली उत्सव में शरीक होने गये हुए थे । अचानक देर रात गहरी नींद में घर पर अकेली महिला को घर के अंदर उठते धुंए को देख घवरा कर घर से बाहर की ओर भागी और मकान को देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में ले लिया ।

महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हुए और आननफानन में ग्रामीणों द्वारा दमकल विभाग को सुचित किया गया पर सडक से काफी उंचाई पर गांव होने के कारण दमकल का वाहन वहां नही पहुंच पाया । परिवार की आखों के सामने उन रिहायशी मकान जल कर राख हो गया ग्रामीणों द्वारा भी भरसक कोशिश की गई पर आग पर काबू नही पाया जा सका । इस आगजनी की घटना में रूप सिंह पुत्र राम दास का ढाई मंिजला मकान जिस में नीचे की मंजिल में दो कमरे उपर की मंजिल में दो कमरें व सबसे उपर रसोईघर था जल कर राख हो गया । गनिमत यह रही की पशुओं को बक्त रहते बाहर निकाल लिया गया पर घर पर रखा कृषि उपकरण ,जरूरी सामान राशन जल कर राख हो गया । तहसीलदार बंजार रमेश कुमार ने वताया कि इस आगजनी की घटना में लगभग 8 लाख रूपए की संम्पत्ती का नंुकसान हुआ है आंकलन कर नियमांवली के अनुसार राहत राशि दी जाएगी ।