क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के केरला से जितना आवश्यक
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश और झारखंड के बीच खेले गए मैच में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया हिमाचल की दुरुस्त गेंदबाजी के सामने झारखंड 167 बना पाई जिसमें राजकुमार ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके और बीआर कौशल की धारदार गेंदबाजी के सामने मात्र 4 ओवर में 19 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट झटका

वही विजय ने चारों ओर में 30 रन खर्चे और अविनाश शर्मा ने 4 ओवर में 36 रन दिए 168 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल की शुरुआत अच्छी नहीं रही टीम के 18 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज बिहार कौशल 4 रन बनाकर आउट हुए वहीं दूसरी ओर विजय ने अपनी नाबाद पारी खेली 12 चौकों की मदद से 105 रन बनाएं । गोपाल चंद्र 11 रन का योगदान दिया वही संजय शर्मा 8 रन की नाबाद पारी खेलकर हिमाचल को विजय बनया।
क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के लिए हिमाचल को केरला के विरुद्ध 16 फरवरी 2023 को खेले जाने वाला मुकाबला जीतना अति महत्वपूर्ण होगा। गौर रहे कि चेन्नई में दृष्टिबाधित राष्टीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।