तूफान मेल न्यूज ,पतलीकूहल
कुल्लू व मनाली के मध्य में स्थित पतलीकूहल में निर्माणाधीन बस स्टैंड का भूमि मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया ।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पतलीकूहल मेन चौक पर बस स्टैंड बनाने की मांग 10 सालों से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि 2012 में कांग्रेस सरकार में तत्कालीन परिवहन मंत्री जी एस बाली ने यहां बस स्टैंड बनाने की घोषणा की थी ।
बस स्टैंड बनने से होगा 12 पंचायतों को फायदा
पतलीकूहल बस स्टैंड बनने से ऊझी घाटी की 12 पंचायतों को फायदा होगा । जिसमें लेफ्ट बैंक की अरछंडी से हरिपुर व राइट बैंक की मंडलगढ़ से ब्रान तक की पंचायतें शामिल हैं । आरएम कुल्लू डीके नारंग ने बताया कि 7 करोड़ 69 लाख 27 हजार 643 रुपए की लागत से बनने वाला यह बस स्टैंड 1 साल में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि बस अड्डे में सभी आधुनिक सुविधाएं सवारियों को मिलेंगी । यहां आधुनिक शौचालय सहित वेटिंग रूम, बस बुकिंग सहित अन्य सुविधाएं जनता को उपलब्ध होंगी । स्थानीय जनता की मांग पूरी स्थानीय पंचायत प्रधान सीमा देवी ने कहा कि जनता पिछले 10 सालों से बस स्टैंड की मांग कर रही थी जो अब पूरी होने जा रही है ।

विधायक बनते ही इस बस स्टैंड के कार्य में तेज़ी से कार्य आरम्भ हो गया है । उन्होंने विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि बस स्टैंड बनने से इस स्थान पर जो कूड़े के ढेर लगे थे उससे भी जनता को राहत मिलेगी ।
विधायक से मिले रेड़ी फड़ी वाले बस स्टैंड के ठीक साथ पिछले 40 वर्षों से अपना रोजगार कमा रहे रेड़ी फड़ी वालों ने भी विधायक से मिलकर अपनी समस्या से अवगत करवाया । प्रेम राणा जो वहां पिछले 40 सालों से रेड़ी चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं ने बताया कि 8 से 10 लोग इसी स्थान पर काम करके अपना रोजगार चला रहे हैं । विधायक भूवनेशर गौड़ ने उन्हें आश्वासन दिया कि बस स्टैंड निर्माण के बाद बनने वाली दुकानों में उन्हें सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी । मनाली के साथ – साथ कई पंचायतों को सड़क सुविधा से जोड़ता है। इन पंचायतों को जाने वाली बसें अड्डा न होने के कारण चौक पर ही सवारियों के लिए रुकती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है। इसलिए लोग कई वर्षों से पतलीकूहल में बस अड्डे की मांग करते आ रहे हैं। बस अड्डे के निर्माण से पनगाँ और नग्गर को पतलीकूहल से जाने वाली बसें बस स्टैंड में सवारियों के लिए ठहरेगी जिससे लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।

पूर्व उपप्रधान हीरा लाल ठाकुर ने बताया कि पतली कूहल बस स्टैंड बनाने की मांग अनेक सालों से चली आ रही है इस बस स्टैंड के बनने से आसपास की 12 पंचायतों को फायदा मिलेगा वहीं कोरोना के बाद मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को बस स्टैंड बनने से फायदा होगा । उन्होंने पंचायत की तरफ से विधायक भुवनेश्वर गौड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक ने उनकी मांग को प्राथमिकता में रखा जो अब पूरी होने जा रही है ।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर, कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी बालकृष्ण शर्मा, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग, प्रेम शर्मा, हलाण 2 की प्रधान सीमा देवी, प्रकाश गोयल, प्यारे चंद ठाकुर, अमन शर्मा, राकेश ठाकुर, प्रवीण शर्मा, सुनील कपूर, रोहित महंत, लक्ष्मण ठाकुर, डिंपल नेगी, चमन ठाकुर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
हलाण-2 के दिवंगत पूर्व प्रधान विजय ठाकुर को किया याद इस मौक़े पर स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान स्वर्गीय विजय ठाकुर को याद किया गया। हलाण-2 के पूर्व प्रधान राजीव ठाकुर ने कहा कि इस बस स्टैंड के निर्माण के प्रयास में पंचायत के पूर्व प्रधान स्वर्गीय विजय ठाकुर की बहुत बड़ी भागीदारी रही है