तूफान मेल न्यूज, केलांग।
प्रवासी नेपाली मूल का बच्चा सीमा सड़क संगठन के रोड बहाली में कार्यरत अपने दादा का बेलचा शाम को घर पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाए,

दूसरे हाथ में दूध की बोतल कांधे पर भारी-भरकम किताबों का बस्ता उठाये घर लौटते हुए बीच राह में अपने दोस्त के साथ भोली मुस्कान के साथ ,केलांग कस्बे की गलियों में स्थानीय बच्चे घरेलू जुगाड़ से बनाई स्नो स्केटिंग पटड़े (सलेज ) पर आनंद लेते हुए,

नन्ना बालक अपने खिलौनों के साथ बर्फ में खेलता हुआ मदमस्त ठंडक का आभास तक नहीं हो रहा |
