मनाली,दियार,शौंढाधार में फिल्माए शॉट
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
मेरी जान वीडियो एलबम की अभिनेत्री प्रसिद्ध मॉडल नविता गौतम आज अपनी टीम के साथ कुल्लू पहुंची। यहां पर एस कुमार म्यूजिक द्वारा प्रेस क्लब कुल्लू में मेरी जान वीडियो एलबम का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर एस कुमार म्यूजिक की ओर से बताया गया कि इस गीत को प्रसिद्ध कलाकार रमेश ठाकुर ने गाया है और अजय राणा ने इसमें अभिनय किया है जबकि अभिनेत्री के रूप में नविता गौतम ने भूमिका अदा की है। उन्होंने बताया कि इस एल्बम के शॉट मनाली,कोठी,दियार,शौंढाधार में फिल्माए गए हैं और यहां के पर्यटन स्थलों को उभारने का प्रयत्न किया है। श्याम ठाकुर ने डीओपी का कार्य किया है और एस कुमार के तले यह एलबम निर्मित की गई है। इस अवसर पर मॉडल नविता गौतम ने बताया कि इस एल्बम में कुछ बेहतर व नया करने का प्रयत्न किया गया है और गायक रमेश ठाकुर ने भी इस गीत में नया करने की कोशिश की है।