अब मनाली में ही किया जाएगा दाह संस्कार
तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते जगतसुख में शुक्रवार को रूसी नागरिक की आत्महत्या मामले में अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव को उसकी महिला मित्र को सौंप दिया गया है। वहीं अब मनाली में ही रूसी नागरिक के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए मनाली पुलिस ने रूसी दूतावास के साथ ही संपर्क किया था और मृतक की मां ने भी पोस्टमार्टम करने के लिए अनुमति दे दी थी। ऐसे में अब सोमवार को सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

गौर रहे कि जगतसुख के एक होमस्टे मैं रूस के नागरिक नयकिता क्रायलाव पुत्र क्रायलॉव वोरिस निवासी रशिया फेडरेशन मास्को रिजन क्रांसो गोरसक लेनिना स्ट्रीट अपनी महिला दोस्त अलीसा लजारेवा के साथ पर्यटन नगरी मनाली में 31 जनवरी को घूमने पहुंचे थे और यहां जगतसुख के पास एक होमस्टे में रह रहे थे। मनाली पुलिस को 10 जनवरी को इस घटना का पता चला और उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार व्यक्ति ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था और खुद फांसी लगाकर लटका था। यह अदा इस घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि विदेशी नागरिक के शव का दूतावास की डायरेक्शन पर पोस्टमार्टम कर दिया गया है और पुलिस इस बात की जांच करने में जुट गई है कि विदेशी नागरिक ने आत्महत्या किन कारणों से की है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।