तूफान मेल न्यूज आनी।
रोहड़ू,शिमला,ननखड्डी,कुल्लू,बंजार,आनी की महिला मंडलो की रस्साक़सी प्रतियोगिता का शुभारम्भ 15 फ़रवरी को समाजसेवी घनश्याम शर्मा के कर कमलो द्वारा किया जाएगा। स्पोर्ट्स क्लब के आयोजक विपिन ठाकुर ने बताया की सिराज कप मे पहली बार महिलाओ की प्रदेश स्तर की महिला मंडल शामिल हो रही है। खेल मैदान आनी मे 15 फ़रवरी को रोहड़ू,शिमला,ननखड़ी,कुल्लू निरमंड की महिलाएँ भाग लेगी। राजयस्तर रसाक़सी प्रतियोगिता मे पहला पुरस्कार 21000 नगद साथ मे रसाक़सी विनर सिराज कप दिया जाएगा। जबकि रसाकसी मे दूसरा पुरस्कार 11000 नगद साथ मे विनर कप दिया जाएगा।

कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश स्तर की राज्य की रोहड़ू,शिमला,कुल्लू की रसाक़सी प्रतियोगिता मे शामिल महिला मंडलो की 20 टीमों से परिचय एवं उद्धघाटन समारोह मे समाज सेवी घनश्याम शर्मा कार्यक्रम का आगाज़ करेंगे। इसी दिन सिराज कप के सेमीफाइनल मैच भी खेले जाएंगे। जबकी सिराज कप मे रसाक़सी प्रतियोगिता का अंतिम फाइनल मैच 16 फ़रवरी को होगा। रस्साकसी प्रतियोगिता के विजेताओं को समाज सेवी घनश्याम पुरस्कार देकर समानित करेंगे। स्पोर्ट्स क्लब के आयोजक विपिन ठाकुर ने कहा की सिराज कप मे पहली बार प्रदेश के।विभिन्न स्थानों से महिला मंडल खेल कार्यक्रम मे शामिल हो रहे है।