जिला परिषद सदस्य आशा ठाकुर ने की मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत
रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्कूली बच्चों ने बांधा समां खूब लूटी वाहवाही लूटी
तूफान मेल न्यूज , भुंतर
राजकीय उच्च पाठशाला पिपलागे में वार्षिक परितोषिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस वार्षिक समारोह में आशा ठाकुर जिला परिषद सदस्य ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । वहीं उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा शांति लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।आशा ठाकुर का मुख्याध्यापक प्रेम ठाकुर व स्कूल के स्टाफ सहित उपस्थित जनता ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

स्कूली बच्चों ने भी कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना व बंदे मातरम से माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश स्तुति के साथ देश भक्ति के तरानों ने काफी समां बांधा । वहीं बागबान नाटक के माध्यम से स्कूली छात्र -छात्राओं ने आज की पीढ़ी की हकीकत को उजाकर करते हुए दर्शाया कि गलत संगत में पड़कर बुजुर्गों को किस प्रकार दुःखी कर युवा अपना भविष्य कैसे खराब कर रहे है ।

स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश कर खूब वाहवाही लूटी ।
वहीं मुख्यातिथि आशा ठाकुर ने शानदार कार्यक्रम के लिए स्कूल के तमाम स्टाफ व स्कूल प्रबंधन कमेटी को बधाई दी । उन्होंने कहा बच्चे बढ़ाई के साथ -साथ खेल खुद की ओर भी ध्यान दे । खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने से शरीर तंदुरुस्त रहता है और जीवन में आगे बढ़ने का मौका भी पलटा है ।

इस मौके पर आशा ठाकुर जिला परिषद सदस्य, शांति लाल उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा, सुरेंद्र शर्मा प्रिंसिपल डाईट जरड़, प्रेम सिंह ठाकुर मुख्य अध्यापक पिपलागे, हीरा लाल सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, पूनम कंवर प्रधान व हरदयाल उपप्रधान भुईण पंचायत, निर्मला पराशर प्रधान व सदस्य महिला मंडल, जीवन राम प्रधान व तमाम सदस्य एसएमसी सहित स्कूल का तमाम स्टाफ मौजूद रहा ।