तूफान मेल न्यूज , कुल्लू।
नागेश ट्रॉफी के पांचवें संस्करण में हिमाचल का मुकाबला गत विजेता आंध्र प्रदेश के साथ हुआ जिसमें हिमाचल के कप्तान बी आर कौशल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आंध्र प्रदेश ने अपने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए 215 रन की लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल के सलामी बल्लेबाज संजय शर्मा 06 गोपाल चंद 0 रन बनाकर आउट हो गए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अविनाश शर्मा 10 रन का योगदान दिया बीआर कौशल नवाद 46 व बिजय ने 68 रन बनाए हिमाचल तीन विकेट के नुकसान पर 152/ 3 बना सकी हिमाचल यह मैच 62 रन से हार गई। अपने दूसरे मुकाबले में हिमाचल का मुकाबला मेजबान तमिलनाडु के साथ होगा। गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम पांचवे संस्करण नागेश ट्रॉफी राष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने हेतु चेन्नई पहुंची है। आज हिमाचल व आंध्र प्रदेश की टीम के बीच रामचंद्र मेडिकल कालेज में मुकाबला हुआ। 15 फरवरी को झारखंड के साथ मुकाबला होगा और 16 फरवरी को केरला के साथ हिमाचल की टीम भिड़ेगी।