कार सड़क से बहार निकली , बड़ा हादसा होने से टला
एक लटकती कार का फोटो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि आनी उपमंडल के तहत श्वाड से आगे सड़क पर एक कार सड़क से बाहर निकली। पत्थर पर जोरदार टक्कर से बड़ा हादसा होने से टला। हैरानी इस बात की है कि क्रेश बेरियर की जगह पत्थर ने जान बचाई और बड़ा हादसा होने से रुका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पत्थर न होता तो कार खाई में जाकर गिर जाती।
