सिराज कप मे भाग लेने बाली सभी टीमों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दी बधाई
तूफान मेल न्यूज़ ,कुल्लू
सिराज क्रिकेट कप मे जोरदार मुकाबले जारी है। रविवार को सूर्या क्लब सरकाघाट और वर्ल्ड इलेवन रामपुर टीम कैमध्य मैच खेला गया। पहले ब्लेबाजी करते हुए सूर्या क्लब सरकाघाट ने 10 ओवरो मे 9 विकटो पर 85 रन बनाए इसके जबाब मे वर्ल्ड इलेवन रामपुर टीम ने 5 ओवरो मे 4 विकटो पर 86 रन बनाए इस मैच के मुख्यतिथि बी डी सी मेंबर लगौटी जोतराम शामिल हुए। जोतराम ने वर्ल्ड इलेवन रामपुर टीम के बेहतरीन बेस्ट खिलाडी निखिल कुमार को दिया। बीडीसी मेंबर जोतराम कश्यप ने कहा की युवा खेलो मे आगे बढ़ रहे है। जिसमे सिराज कप आनी पूरे प्रदेश मे प्रसिद्ध है। प्रदेश व अन्य राज्यों पंजाब हरियाणा के खिलाडी खेल रहे है। सिराज कप मे भाग लेने बाली सभी टीमों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। उनके साथ समाज सेवी नारयण सिंह दीपक क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर,विपिन ठाकुर,प्रवीन ठाकुर,केहर सिंह,कांशी राम,राम कृष्ण,तिलकराज,पवन,सुशील,रोनू,प्रेम पाल आदि सदस्य शामिल थे।