तूफान मेल न्यूज़, केलांग
बर्फबारी के बाद देश का सबसे ऊंचा मार्ग दिल्ली- लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। मौसम ठीक होते ही बीआरओ के जवान इस मार्ग की बहाली में जुट जाएंगे। वहीं दारचा- शिंकुला मार्ग भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए अभी बंद पड़ा है। पांगी -किलाड़ राजमार्ग (SH-26) भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। जिस कारण पांगी के अधिकतर कर्मचारी व लोग प्रदेश के अन्य जिलों में फंस गए हैं। स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण ज्यादातर कर्मचारी व स्थानीय लोग पांगी से बाहर राज्य के अन्य जिलों में आए हुए हैं। स्कूलों के अध्यापकों ने भी छुटियों में अपने घरों की ओर रुख किया है। ऐसे में अब स्कूल खुलने बाले हैं और कर्मचारी बापस पांगी जाना चाहते हैं लेकिन सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। उधर काजा सड़क मार्ग (NH-505) ग्राफू से काजा भी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है। सुमदो से लोसर 4*4 वाहनों के लिए ही खुला है। एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि संवेदनशील क्षेत्रों में न जाएं। उन्होंने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी है कि बर्फबारी होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें।