मल्टी टास्क वर्करज यूनियन की बैठक संपन्न

Spread the love

तूफान मेल न्यूज़ ,कुल्लू

मल्टी टास्क वर्करों की एक यूनियन जो पिछले महीने बनी हुई थी उसकी प्रथम बैठक हुई जिसमें खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जीवन वाला प्राथमिक अध्यापक संघ के खंड अध्यक्ष हरि सिंह  व जिला खंड के सह सचिव सीमा शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । पिछली बैठक में जिन जिन  सदस्यों को अपना कार्यभार दिया गया था उनको अपने अपने कार्यभार का पूरी ईमानदारी और सच्चाई से निर्वहन करने के लिए शपथ दिलाई गई।  खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जीवन वाला व प्राथमिक अध्यापक संघ खंड के अध्यक्ष हरि सिंह ने अपने विचारों से सभी मल्टी टास्क वर्करों का मार्गदर्शन किया और भविष्य में अच्छे कार्यकलाप के लिए आशीर्वाद दिया।

मल्टी टास्क वर्कर के प्रधान  चुन्नीलाल, उप प्रधान लीला, सचिव थरवन लाल, सह सचिव चमुना, कोषाध्यक्ष नरपत, सहकोषाध्यक्ष कमला, संगठन मंत्री बसंतु राम , सलाहकार कृष्णा, मंच संचालक कमल कांत  सहमंच संचालन ओम प्रकाश, मीडिया प्रभारी संतोष विशेष रूप से बैठक में उपस्थित रहे। इसके अलावा इस यूनियन में नए सदस्यों का भी चुनाव हुआ जिसमें कि आशु पाल, आशा ,लोभी देवी,जितेंद्र अश्वनी, जगदीश, रामलाल, राधा, मोहन लाल, सुनील दत्त,बलवंत, गोपाल,खेमचंद,  कुमारी दीपा, रेसी देवी ,सपना ,अंकुश, माया, राजेश, इन सबको भी नई कार्यकारिणी में जोड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!