तूफान मेल न्यूज़, पतलीकूहल।
उझी घाटी के रायसन कैम्पिंग साइट में ब्यास नदी के किनारे एक युबक का शब मिला,स्थानीय लोगों ने जब नदी के किनारे शब देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इस के बारे में सूचित किया ,पुलिस द्वारा शब को अपने सपुर्द ले कर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लु भेज दिया ,जानकारी के अनुसार मृतक प्रभात शर्मा उम्र 47 बर्ष सुपुत्र रामलाल निबासी लपक्षक लाहुल स्पीति चार दिन पहले अपने किसी रिश्तेदार के घर रायसन आया हुआ था ,शुक्रवार से बह घर नहीं आया शनिबार को उस का शब बरामद हुआ ।ए एस पी आशीष शर्मा ने इस की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक प्रभात शर्मा के शब का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगामी पुलिस कारबाई अमल में लायी जा रही है ।