शुक्रवार रात को युवाओं ने पकड़े चार नशेड़ी, नशा मुक्ति केंद्र में डालने का कर रहे प्रयास
नीना गौतम, कुल्लू।
पर्यटन नगरी मनाली में युवाओं की एंटी ड्रग्स टोली की कार्रवाई से नशकोरियों में हड़कंप मच गया है। इस टोली का गठन पर्यटन नगरी मनाली को ड्रग्स फ्री करवाना है। इसी के तहत सुभाष ठाकुर व उनके दोस्तों ने शुक्रवार को चार नशेड़ियों को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा है। हालांकि यह कार्रवाई पुलिस की गैर मौजूदगी में की है जिससे इन नशाखोरियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाई है लेकिन युवाओं की इस पहल की मनाली वासी खूब सराहना कर रहे हैं। युवाओं की टोली ने चारों से नशीले पदार्थ की बरामदगी का एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। समाजिक कार्यकर्ता सुभाष ठाकुर ने कहा कि इस विषय को लेकर उनकी पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा से चर्चा हो चुकी है। सुभाष ठाकुर ने बताया कि मनाली में पर्यटकों को धूप के नाम पर चरस बेचने व पालक की पत्तियां सुखाकर बेचने के नाम पर गांजा बेचने की उनको जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य नशे में डूब चुके युवाओं को बाहर निकालना है उनका भविष्य बनाना है। शुक्रवार को पकड़े चार युवाओं के घर वालों की सहमति से इन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को गति दी जाएगी और पंचायत स्तर के लोगों को भी मुहिम में शामिल किया जाएगा।
बोक्स,,,
युवाओं की एंटी ड्रग्स टोली ने नशाखोरियों पर जो अभियान शुरु किया है वह सराहनीय है। युवाओं से आग्रह है की इस तरह के अभियान को पुलिस के साथ मिलकर चलाएं ताकि नशाखोरों को जड़ से समाप्त किया जा सके,,,हेमराज वर्मा डीएसपी मनाली