सैलानियों व बागवानों के लिए खुशनुमा हुआ मौसम, पर्यटन पकड़ेगा रफ्तार
नीना गौतम, कुल्लू
पर्यटन नगरी मनाली में गिरे बर्फ के फाहों के बीच सैलानी झूम उठे। शनिवार को सैलानियों ने मनाली से लेकर सोलंगनाला तक गिरे बर्फ के फाहों का आनंद लिया। दोपहर बाद मनाली में गिरे बर्फ के फाहे देखकर पर्यटक होटलों के कमरों से बाहर निकले और मालरोड में जमकर मस्ती की। कड़ाके की ठंड के बीच सैलानियों ने सेल्फी ली और जमीन पर बर्फ जमने पर एक-दूसरे के ऊपर बर्फ भी फेंकी। सुबह के समय पर्यटकों ने फोर व्हील ड्राइव वाहनों में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला का रुख किया और यहां पड़ी करीब ढाई फीट बर्फ में खूब अठखेलियां कीं। दूसरी ओर सैलानियों व बागवानों के लिए मौसम खुशनुमा हो गया है। घाटी में हो रहे हिमपात से सेब की उम्दा फसल होने की उम्मीद जगी है जबकि आने वाले समय में पर्यटन कारोबार भी गति पकड़ेगा। सोलंगनाला की पर्यटन कारोबारी तुली व उर्मिला ने बताया कि इस बार मौसम खुशनुमा होने से सर्दियों में भी कारोबार बेहतर चल रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को चार सौ से अधिक पर्यटक वाहन सोलंग नाला पहुंचे। पर्यटकों ने यहां बर्फ के फाहों का आनंद लिया। डीएसपी मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि फोर व्हील ड्राइव वाहन सोलंगनाला भेजे जबकि अधिकतर पर्यटक वाहन नेहरुकुड़ से आगे नहीं भेजे। उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया की भारी हिमपात को देखते हुए पर्यटन स्थलों का रुख न करें।