केंद्रीय भेड़ एवं ऊन संस्थान का 61 वां स्थापना दिवस शुरू गड़सा: उतरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र
तूफान मेल न्यूज़ ,कुल्लू।
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान का 61 वां स्थापना दिवस गड़सा में शुरू हो गया है। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निदेशक अरुण कुमार तोमर डाक्टर ने मुख्यातिथि जीपी शर्मा संयुक्त सचिव वित्त व अन्य गणमान्य का भव्य स्वागत कुल्वी परंपरा के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भेड़ पालन में हिमाचल अग्रहणी राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि भेड पालन में वैज्ञानिकों की मदद से नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम किसानों को पशुपालन की नई तकनीकों की जानकारी देते हैं और संगोष्टी व ट्रेनिग के माध्यम से जागरूक करते हैं।

उन्होंने कहा कि अनुसंधान का प्रयास रहता है कि किसानों तक ज्यादा से ज्यादा उत्तम किस्म के पशु पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी नई तकनीक अपनाकर किसानों की आर्थिकी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से किसानों को नई- नई तकनीक सीखकर जाना चाहिए और नई तकनीक से कृषि व पशुपालन के गुर सीखने चाहिए तभी हमारा उद्देश्य पूरा व सार्थक होगा। इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी डाक्टर ओम हरि चतुर्वेदी ने कहा कि इस केंद्र में विश्व की सबसे उत्तम किस्म की भेड़ें उपलब्ध हैं। इस अवसर पर पीके तिवारी,डाक्टर सतवीर डांगी, डाक्टर ओम हरि चतुर्वेदी,डाक्टर रजनी चौधरी,डाक्टर अब्दुल के अलावा सैंकड़ो किसान उपस्थित रहे। इस अवसर पर रंग बिरंगी पोशाकों में सुसज्जित किसान महिलाओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों को खेती करने के औजार भी वितरित किए गए
