तूफान मेल न्यूज़ ,कुल्लू।

पतलीकूहल थाना के अंतर्गत पतलीकूहल मतस्य बिभाग में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है । शुक्रवार को फिश फार्म के कर्मचारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि पतलीकूहल फिश फार्म में हेचरी के सामने कनटेनर के पीछे जमीन में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पडा है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मनाली अस्पताल ले गई । पतलीकूहल थाना प्रभारी राजीव लखनपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि अज्ञात व्यक्ति की पहचान हलाण 2 के प्रधान उपप्रधान व मतस्य विभाग कर्मचारियों के सामने किया गया ।

उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्ति की उम्र लगभग 32 वर्ष लग रही है और नंगे शरीर नंगे हाथ पांव केवल एक हरे रंग नीकर सफेद रंग की तीन धारी सफेद नाडा पहने हुए मतस्य परिसर में हैचरी के पास रखे लोहे कन्टैंनरों के पिछे व पानी की कूल के आगे पुरानी रखी छत चादरों के ढेर के साथ पीठ के बल पडी हुई प्राप्त हुई है । अब तक की जांच में पाया गया है कि अज्ञात व्यक्ति दिमागी बिमारी से पिडित लग रहा है । जो पैदल चलकर मतस्य बिभाग के परिसर में पानी निकासी द्वार के रास्ते नंगे पांव पानी के वीच चलते हुए प्रवेश हुआ है ।
