रंगारंग सिंह की माता प्रीतम कौर,पिता सरदार विश्वेश्वर सिंह ने रिबन काटकर किया उद्घाटन
तूफान मेल न्यूज़ ,कुल्लू।
पुलिस लाइन बाशिंग के नज़दीक टेस्टी बाइट का नया रेस्टोरेंट खुल गया है। प्रसिद्ध रेस्टोरेंट कारोबारीरंगारंग सिंह की माता प्रीतम कौर,पिता सरदार विश्वेश्वर सिंह ने रिबन काटकर इस रेस्टोरेंट का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर रंगारंग सिंह ने कहा कि मंडी,मनाली,कुल्लू के बाद उनका वाशिंग में भी रेस्टोरेंट खुला है।

उन्होंने कहा कि इस रेस्टोरेंट में ब्रेक फास्ट, लंच,डिन्नर में लजीज व्यजन परोसे जाएगें। खास बात यह है कि इस रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट, लंच,डिन्नर के अलावा,इडली डोसा,सोया चाप,चन्ने भटूरे आदि कई अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहेंगे। स्थानीय लोगों व पर्यटकों के लिए एक सुंदर स्थल पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी

थोड़ी दूरी पर ब्यास नदी की मधुर स्वर लहरियों की आवाज व सामने विजली महादेव की सुंदर पहाड़ियों के नजारे भी इस रेस्टोरेंट से निहारे जा सकते हैं। गौर रहे कि रंगारंग सिंह काफी वर्षों से लजीज व्यजनों के लिए कुल्लू-मंडी में प्रसिद्ध है।