तूफान मेल न्यूज़ ,कुल्लू।
बजौरा पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाली हाऊसिंग कॉलोनी का सेफ्टी टैंक की गंदगी लीकेज होकर कई सालों खुले में बह रही है। इस समस्या को हल करने के लिए गत वीरवार को ग्राम पंचायत बजौरा पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई । प्रशासन के ध्यान में जैसे ही यह मामला आया तो एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला स्वयं मौके पर पहुंचे और उन्होने हाऊसिंग कॉलोनी प्रबंधन को गंदगी की समस्या निवारण के सख्ती से आदेश दिए । वहीं सभी को वातावरण स्वच्छ रखने के लिए सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा, व्यवस्था सभी को बनानी है घरों का गंदा पानी भी सड़क किनारे खुले में न बहे । बता दें बजौरा स्थित शाढ़ी नाला में हाऊसिंग कॉलोनी के सेफ्टी टैंक का गंदा पानी रिसाव के कारण खुले में बह रहा है । सीवरेज का यह गंदा बदबूदार पानी रोड़ के साथ लगे मकानों व दुकानदारों के लिए सिरदर्द बन गया है । इस एरिया में चारों ओर गंदी बदबू फैली है और बीमारी का खतरा बना हुआ है। सीवरेज का गंदा पानी सड़क के पास तो निकल ही रहा लेकिन वहां पर बने एक मकान के ठीक पीछे भी गंदे पानी निकल रहा है । प्रधान रमेश चंद व उपस्थित वार्ड पंचों ने बताया कि इस समस्या को पहले भी प्रशासन के ध्यान में लाया था । लेकिन अभीतक हाऊसिंग कॉलोनी वालों ने इसका कोई स्थाई हल नहीं निकाला केवल लीपापोती की उससे सीवरेज टैंक की लीकेज नहीं रुकी । पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों ने पुनः सरकार और प्रशासन से इस समस्या को हल करने की गुहार लगाई है। वहीं एसडीएम कुल्लू ने बताया कि हाऊसिंग कॉलोनी प्रबंधन को समस्या का निपटारा करने के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। जिससे पंचायत व ग्रामीणों में गंदगी से राहत मिलने की उम्मीद जग गई है ।