Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
पूर्वोत्तर राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि हम हिमाचल के इस यात्रा,वह यहां के परिवारों जिनके पास हम रूके थे, को कभी नहीं भूल सकते
तूफान मेल न्यूज़ ,कुल्लू।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश सह मंत्री नैंसी अटल ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा -2023 के अंतर्गत पूर्वोत्तर राज्यों से हिमाचल प्रदेश में आए छात्र छात्राओं के लिए नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन कूल्लु के देवसदन में किया गया। इस नागरिक अभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य देवदत्त शर्मा जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर जी उपस्थित रहे।विशेष रूप से उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री, पूर्वोत्तर क्षेत्र कमलनयन जी उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ इन्द्र नेगी जी, प्रदेश सह मंत्री नैंसी अटल व कार्यक्रम में स्वागत समिति के अध्यक्ष बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी जी व स्वागत समिति के मंत्री राहुल सोलंकी जी उपस्थित रहे। पूर्वोत्तर राज्यों से आए प्रतिनिधि 30 07 फरवरी 2023 को हिमाचल प्रदेश के मनाली में पहुंचे । पिछले दिन इन प्रतिनिधियों ने कुल्लू मनाली के पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों व आप पास के प्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण किया । इन तीस प्रतिनिधियों को मनाली के ही मेजबान परिवारों में रूकवाया था ताकि वह यहां के लोक संस्कृति, वेशभूषा,रहन सहन का अनुभव कर सके ।आज तीसरे दिन कुल्लू पहुंचने पर इनके लिए नागरिक अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन प्रतिनिधियों का यहां के बाद्य यंत्रों व पुष्प पंखड़ियां देकर भव्य स्वागत किया गया। इस नागरिक अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कै क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वोत्तर क्षेत्र कमलनयन जी ने *अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL)* के बारे में पूरी जानकारी रखी । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जी ने सभी प्रतिनिधियों व जिनके परिवारों में प्रतिनिधि रूके थे उन सभी को टोपी , मफलर , फोटो व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस नागरिक अभिनन्दन समारोह में प्रतिनिधियों ने मंच पर आकर अपने अनुभवों को भी सांझा किया । उन्होंने कहा कि हमारे जीवन का सबसे बड़ा सपना व सबसे ज्यादा अगर कोई यादगार समय व्यतीत हुआ है तो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों द्वारा लिए गए प्यार - स्नेह को कभी नहीं भूल सकते।इस नागरिक अभिनन्दन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया। जिसमें शिमला नाटी , लाहौली नाटी व पूर्वोत्तर राज्यों से आए छात्र छात्राओं ने भी अपनी संस्कृति व अपनी परंपरागत पोशाकों में अपनी प्रस्तुति दी ।इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में लाहौली व कुल्लवी नाटी भी प्रस्तुत की गई। इस नागरिक अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के पूर्व व वर्तमान कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में इन्द्र नेगी जी , नैंसी अटल जी, गौरव अत्री जी , गौरव भारद्वाज जी , रजनी , पूर्ण नरोत्तम , मुकेश जी ,चांद किशोर , संजीव शर्मा , गोपाल वाधवा , हरीश गौतम जी , विशाल सूद तिलक , राजेश दाता ,जनेश ठाकुर , आदित्य करीर , अमित सूद , क्षितिज ,भीम कटोच , तरूण मितल ,ओम प्रकाश , शैलेंद्र बहल जी ,सौरभ भारद्वाज जी व अन्य पूर्व व वर्तमान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।