Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
लाहोल घाटी में फिर शुरू हुई बर्फबारी
मनाली की चोटियों पर भी हुआ हिमपात
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू।
जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है। वीरवार शाम के समय लाहुल घाटी में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। वहीं लाहौल स्पीति प्रशासन ने भी पर्यटकों का स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे बर्फबारी के बीच सिर्फ आपात स्थिति में ही सफर करें। ताकि बर्फबारी के कारण किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए। बीते दिनों ही यहां पर बीआरओ के द्वारा मनाली से दारचा तक सड़क से बर्फ हटाकर इसे यातायात के लिए बहाल किया था। यहां से सिर्फ फोर बाई फोर या फिर जंजीरे लगी गाड़ियों को ही गुजरने की अनुमति फिलहाल दी जा रही है। वही अटल टनल की ओर घूमने गए पर्यटकों को भी लाहौल स्पीति पुलिस के द्वारा वापस मनाली की ओर भेजा जा रहा है। लाहौल घाटी में बीते दिनों जमकर बर्फबारी हुई थी और उसके बाद एक बार फिर से सैलानियों ने अटल टनल का रुख करना शुरू कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है। जिस कारण अब पुलिस प्रशासन फिर से एहतियात बरत रहा है। इसके अलावा मनाली की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात का दौर शुरू हो गया है। मनाली में हिमपात होने के बाद यहां बर्फ देखने के लिए सैलानियों की आमद में भी वृद्धि हुई है। जिससे यहां के पर्यटन कारोबार को भी गति मिल गई है। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि लाहुल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में वाहन चालको से आग्रह किया गया है कि वे मौसम की स्थिति को देखकर ही सफर करें।