मरीजों के उपचार पर खर्च किए 51.98 करोड़

Spread the love

कुल्लू में सीएमओ डॉ नागराज पवार ने दी जानकारी

तूफान मेल न्यूज , कुल्लू।

जिला कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग सरकार की योजनाओं को हर लोगों तक पहुंचा रहा है। साल 2022-23 में विभिन्न योजनाओं के तहत मरीजों के उपचार पर 51.98 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इससे करीब 55,000 लाभार्थियों को लाभ मिला है। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ. नागराज पवार ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में बैठक में कही। कहा कि जिले में आयुष्मान भारत समेत छह योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है। आर्थिक तंगी के कारण कोई मरीज उपचार से वंचित न रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने योजनाओं को शुरू किया है। उन्होंने कहा की जिले में आयुष्मान, हिमकेयर और सहारा योजना के तहत एक अप्रैल 2022 से 31 जनवरी 2023 तक 49,753 लाभार्थियों को 51.23 करोड़ तथा निक्षय मित्र, जननी सुरक्षा योजना और जेएसएसके के तहत करीब 5,200 से अधिक लाभार्थियों को 75.41 लाख का लाभ मिल चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ. नागराज ने कहा कि पिछले दस माह में आयुष्मान योजना में 14.85 करोड़, हिमकेयर में 25.41 करोड़, सहारा में 10.97 करोड़, निक्षय मित्र में 47.80 लाख, जननी सुरक्षा योजना में 26.90 लाख तथा जेएसएसके में करीब 70,000 रुपये लाभार्थियों पर खर्च किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!