तूफान मेल न्यूज , कुल्लू।
चंडीगढ़ के मनीमाजरा कलाग्राम में हिमाचल सरस् मेले का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन हिमाचल सरकार के सौजन्य से आयोजित हो रहा है। इस सरस मेले में कुल्वी व्यजन सिड्डू के चटकारे लग रहे हैं। चंडीगढ़ सहित बाहर से आने बाले पर्यटक कुल्वी सीड्डू का आनंद ले रहे हैं। लिहाजा कुल्वी लोकल पारंपरिक पुरातन व्यजन अब चंडीगढ़ में भी छा गया है। इस सरस् मेले में सिड्डू का स्टाल नग्गर खंड के सहायता समूह जय जगती स्वयं सहायता समूह ने लगाया है। गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार कलाग्राम चंडीगढ़ में हिमाचल सरस मेले का आयोजन कर रही है। मेले में प्रदेश के सभी 12 जिलों से स्वयं सहायता समूह सदस्य भाग ले रहे हैं। यह एक राष्ट्रव्यापी मेला है जिसमें अन्य राज्यों के सदस्य भी भाग ले रहे हैं। इस मेले के मुख्य आकर्षण हाथ से बनी हस्तशिल्प और हथकरघे की वस्तुओं के स्टॉल हैं। इसके अलावा फूड स्टॉल जिनमें पारंपरिक व्यंजन परोसे जा रहे हैं। इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को आजीविका का अवसर प्रदान करना है। इस अवसर पर समाज सेविका मीरा आचार्य ने बताया कि यहां पर हिमाचल के हर स्वयं सहायता समूह सराहनीय कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर स्वयं सहायता समूहों को इस तरह के कार्य में भाग लेना चाहिए।