Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
पूर्वोत्तर राज्यों से आए छात्र छात्राओं ने देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मनाली में दूसरे दिन सोलंग नाला, अटल टनल व यहां के अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन किए- कुंगा डेचन
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश सह मंत्री कुंगा डेचन ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के अंतर्गत पूर्वोत्तर राज्यों से आए छात्र छात्राओं ने आज मनाली के पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के अंतर्गत पूर्वोत्तर राज्यों से आये हुए छात्र छात्राएं दूसरे दिन सोलंग वैली घूमने गए।सोलंग वैली हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल्लू घाटी के शीर्ष पर स्थित एक टूरिस्ट साइड वैली है। सोलांग घाटी मनाली के मुख्य शहर के चौदह किमी दूर उत्तर पश्चिम में स्थित है और हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। सोलंग वैली में यह घाटी ब्यास कुंड और सोलंग गाँव के बीच मनाली से रोहतांग दर्रे के रास्ते में पड़ती है। सोलंग घाटी को देखने के लिए हर साल भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। यह एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक पसंदीदा जगह है। इसके अलावा यहां पैराग्लाइडिंग, पैराशूटिंग, घुड़सवारी से लेकर मिनी ओपन जीपों की सवारी विशेष रूप से सभी आयु वर्ग के पर्यटकों के लिए उपलब्ध है। सर्दियों के दौरान जब घाटी बर्फ से ढकी होती है इस दौरान स्कीइंग यहां एक लोकप्रिय खेल है। मई में जब बर्फ पिघलती है तो इस दौरान स्कीइंग जोरबिंग, पैराग्लाइडिंग और पैराशूटिंग में बदल जाती है। सोलंग घाटी की ढलान और यहां के मनमोहक दृश्य हमेशा ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के अंतर्गत पूर्वोत्तर राज्यों से आए 30 प्रतिनिधियों ने आज सील टूर का दूसरा दिन कुल्लू के मनाली से शुरू होकर सोलंग वैली के लिए सुबह 10:00 बजे रवाना हुआ जिसमें आए हुए सभी कार्यकर्ताओं ने सोलंग वैली का विजिट किया तथा वहां के प्रकृति का दृश्य देखा और उसके बाद वह 2:00 बजे सोलंग से रवाना होकर बांग पहुंचे और बांग में उन्होंने लंच किया और लंच करने के बाद जो हमारे कार्यकर्ता पूर्वोत्तर राज्यों से आए हैं वह बांग से रवाना होकर वशिष्ट टेंपल तथा विशिष्ट बाजार में उन्हें घुमाया गया । पूर्वोत्तर राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने यहां घुमने बाद कहा कि हमारे जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ।