तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। कुल्लू-मनाली में आई भयंकर बाढ़ में अभी तक चार लोग बह चुके हैं जबकि अरबों रुपए की सरकारी व गैर सरकारी संपति खाक हो चुकी है। कुल्लू जिला में पूरी तरह से ब्लैक आउट है और पानी की स्कीमें भी ठप है। 272 से अधिक सड़कें बंद है और कई होटल व मकान बह चुके हैं। डीसी कुल्लू ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सैंकड़ों लोगों की जाने रेस्क्यू कर बचाई गई है।
कुल्लू-मनाली की बाढ़ में चार लोग बहे अरबों की संपति तबाह
