तूफान मेल न्यूज मनाली।डीएवी मनाली स्कूल में शाम ए गजल और प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्कृष्टता पुरस्कार विजेता एवं निदेशक 5 सितारा ताज बारागढ़ रिसॉर्ट और स्पा आईएचसीएल सेलेक्शन नकुल खुल्लर मौजूद रहे।

उनके साथ सम्मानित अतिथि आरो एचपी जोन गुलेरिया और डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल, कर्मचारी और शिक्षक भी माजूद रहे। डीएवी मनाली के प्रिंसिपल रणधीर राणा ने मुख्य अतिथि नकुल खुल्लर और आरो एचपी जोन गुलेरिया का स्वागत किया। इस अवसर पर गजलें, पंजाबी डांस, नाटी आदि की वेहतरीन प्रस्तुति हुई।

नकुल खुल्लर ने डीएवी स्कूल की 11वीं की छात्रा मारिशा शर्मा को सम्मानित किया और कहा कि डीएवी मनाली में छात्र और शिक्षक बहुत प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल का मानक बहुत अच्छा है और उन्हें खुशी है कि डीएवी मनाली एचपी का पहला डीएवी स्कूल है जिसका आईसीएसई बोर्ड है। मारिषा शर्मा को डीएवी स्कूल ने आगे की पढाई का जिमा उठाया और उसको निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा।