तूफान मेल न्यूज कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू से कुछ दूरी पर
छरूडू के पास कुछ लोग नदी के बीच फंस गए हैं। जलस्तर बढ़ने से दोनों ओर पानी बह रहा है और यह लोग बीच टापू में फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि यह लोग बगीचे में प्लम तुड़वान करने गए थे। उधर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है।
ब्यास के बीच में फंसे लोग,रेस्क्यू जारी
