Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,मणिकर्ण।
होटल मालिक ने युवती को पिटा,बचाव में गए मीडिया कर्मियों से भी मारपीट,देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी में होटल मालिकों की दहशत बढ़ती जा रही है। जिला कुल्लू के जरी में एक ताजा मामला सामने आया है। एक होटल मालिक का परिवार एक युवती को पीट रहा था और वहां से गुजर रही मीडिया की टीम ने जब यह बारदात देखी तो बीच-बचाव में गई। लेकिन होटल मालिक व उनके सहयोगियों ने मीडिया टीम के साथ भी मारपीट कर डाली। मीडिया टीम में शामिल दिल्ली के राजेश खत्री,परवीन,राहुल,रिवुल व हरिनिवास ने बताया कि
हिमाचल प्रदेश ‘खौफ’ का प्रदेश बन गया है।
जरी कुल्लू थाना इलाके में नेपाली लड़की के साथ सरेआम मारपीट की गई..वारदात को अंजाम देने वालों में होटल मालिक और उसका बेटा भी शामिल थे..
वारदात शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है..उस वक्त मीडियाकर्मियों की एक टीम भी मौके से गुजर रही थी..लड़की के साथ मारपीट होते देख मीडियाकर्मी रुके..बीच बचाव कराने के साथ वीडियो बनाने लगे..तो होटल मालिक ने मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी..उन्होंने बताइस कि
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई..पुलिस टीम मौके पर पहुंची..लेकिन पीड़ित लड़की और मीडियाकर्मियों की सुनने के बजाये होटल मालिक और उसके गुर्गों का साथ देती दिखाई दी..
सबसे बड़ा सवाल ये था कि लड़की को सरेआम पीटा क्यों जा रहा था..तो जांच में पता चला कि पीड़ित लड़की कुछ हफ्ते पहले नेपाल से भारत घूमने अपनी एक फ्रेंड के साथ आई थी..जोकि बीते 2 हफ्ते से लापता है..उसे आखिरी बार उक्त होटल के एक स्टाफ के साथ देखा गया था..शनिवार को जब पीड़ित लड़की अपनी फ्रेंड के बारे में जानकारी लेने होटल पहुंची..तो गेट पर ही पहले उसे रोक लिया गया..और फिर बदसलुकी करते हुए स्टाफ मारपीट करने लगा..इतना ही नहीं लड़की को होटल मालिक और उसके बेटे ने भी बीच सड़क पर पीटा..मीडिया कर्मियों ने आरोप लगाया है कि
होटल मालिक के सामने पुलिस भी सरेंडर करती दिखाई दी..
फिलहाल पीड़ित लड़की ने जरी कुल्लू थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है..साथ ही मीडियाकर्मियों ने भी जान से मारने की धमकी देने के संबंध में लिखित शिकायत पुलिस को दी है..जिससे देखते हुए शनिवार रात पुलिस ने मीडियाकर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराई..और उनके रात में ठहरने का इंतजाम किया..ताकि किसी तरह का नुकसान आरोपी होटल मालिक मीडियाकर्मियों को ना पहु्ंचा सके..
,देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,
जिस तरह से एक विदेशी लड़की के साथ हिमाचल में मारपीट की गई..उससे न सिर्फ प्रदेश की छवि खराब हुई है..बल्कि पुलिस का खामोशी ने यहां की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये हैं..शायद पुलिस तो पीड़ित लड़की की शिकायत तक नहीं लेती..अगर मीडियाकर्मियों ने इस केस में दखल नहीं दिया होता..ऐसे में देखने वाली बात होगी..कि पुलिस आरोपी होटल मालिक और उसके स्टाफ पर क्या कार्रवाई करती है..क्योंकि, बतौर सबूत पुलिस के पास वो सारे वीडियो मीडियाकर्मियों ने उपलब्ध कराए हैं..जिनमें आरोपी पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं..साथ ही मीडिया को भी धमकी देते हुए दिख रहे हैं..
पुलिस के सामने मीडिया कर्मियों को दी जान से मारने की धमकी
आरोप है कि उक्त होटल मालिक ने पुलिस के सामने मीडिया कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी।
दिल्ली में भी होगी एफआईआर दर्ज
पीड़ित मीडिया कर्मियों ने आरोप लगाया है कि वहां पुलिस होटल मालिक की तरफदारी में नजर आई जिस कारण दिल्ली में भी एफआईआर दर्ज होगी।
प्रेस क्लब कुल्लू ने की कड़े शब्दों में निंदा
इस पूरे घटना की प्रेस क्लब कुल्लू ने कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं जहां यहां के पर्यटन को प्रभावित करती है वहीं मीडिया कर्मियों से मारपीट सहन नहीं होगी। उन्होंने चिंता जाहिर की है कि इस मामले में क्रॉस एफआईआर कैसे हुई जबकि होटल मालिक द्वारा ही पिटाई की गई। उन्होंने मांग की है कि मामले की सही जांच करें और दोषियों को सजा दी जाए।