आज नायब तहसीलदार बंजार की अगुवाई में चला तलाशी अभियान
पुलिस ,एसडीआरएफ, पैरा मिल्ट्री कमांडो के जवान और स्थानीय लोगों ने ढूंढने के लिए भरसक प्रयास
अभी तक महिला पर्यटक की बॉडी बरामद नहीं हुई है। छटे दिन भी जारी रहेगा सर्च अभियान-प्रीथी चंद.
तूफान मेल न्यूज,बंजार
तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रवेश द्वार चूली छो के पास रविवार को एक महिला पर्यटक के तीर्थन नदी में बह गई थी। प्रशासन द्वारा उसी दिन से महिला पर्यटक के शरीर को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान छेड़ा है जो आज पांचवें दिन भी जारी रहा। लेकिन महिला पर्यटक का तीर्थन नदी में कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।
आज भी पुरा दिन पुलिस, एसडीआरफ, पैरा कमांडो फोर्स के जवान और तीर्थन
घाटी के स्थानीय युवाओं ने इस महिला पर्यटक की नदी के किनारे ढूंढने के भरसक प्रयास किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।
पर्यटक महिला का नाम किरण बापना पत्नी दीपक बापना निवासी शोभा अल्टिमा कॉम्प्लेक्स बैंगलौर कर्नाटक उम्र 45 वर्ष मालुम हुआ है।
बंजार के नायब तहसीलदार प्रीथी चन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के तलाशी अभियान में भी महिला पर्यटक का कोई पता नहीं चल पाया है, जिसकी सूचना आलाधिकारियों को दे दी गई है। इन्होने बताया कि यह तलाशी अभियान आगामी आदेश तक जारी रहेगा।