तूफान मेल न्यूज, बंजार।
तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रवेश द्वार चूली छो (Hippo Point) के पास एक महिला पर्यटक के तीर्थन नदी में बह जाने की सुचना है। प्रवेश द्वार में तैनात वन विभाग के कर्मियों ने एक पर्यटक जोड़ा विना लोकल गाइड के इस झरने के पास देखा गया। करीब एक बजे दोपहर महिला के नदी में बह जाने का पता चला है। वहां पर मौजूद लोगों ने इस महिला की तलाश नदी में शुरु कर दी तथा शासन प्रशासन को इस घटना की सुचना दी गई है। थाना बंजार से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। बंजार से पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है लेकिन तीर्थन नदी में वही महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है पर्यटक महिला का नाम किरण बताया जा रहा है जो कर्नाटक राज्य की रहने वाली है और उम्र 45 वर्ष के आसपास है।


